CM बघेल ने झीरम घाटी के शहीद नेताओं को दी श्रद्धांजलि, बोले- BJP बताए FIR में से रमन्ना और गणपति का नाम क्यों हटाया

Thursday, May 25, 2023-08:17 PM (IST)

जगदलपुर (लीलाधर निर्मलकर) : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज जगदलपुर (Jagdalpur) पहुंचे। जहां वे झीरम घाटी (Jhiram Ghati) हमले में शहीद हुए कांग्रेसी नेताओं की 10वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने जगदलपुर (Jagdalpur) में झीरम मेमोरियल (Jhiram memorial) में 25 मई 2013 को नक्सल घटना में मारे गए कांग्रेसी नेताओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मारे गए नेताओं के परिजनों से मुलाकात भी की।
इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए झीरम घाटी हमले में शामिल खूंखार नक्सलियों पर एफआईआर (FIR) को हटाने की बड़ा आरोप केंद्र सरकार पर लगाया। भाजपा बताए कि एफआईआर में से रमन्ना और गणपति का नाम क्यों हटाया। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बेहद हल्के ढंग से आरोप लगाती हैं। भूपेश के पास जो झीरम हमले की जानकारी है उसे कब देंगे विषय बहुत गंभीर है पर जिस हल्के ढंग से बीजेपी सवाल कर रही है वह दुर्भाग्य जनक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News