भोपाल रेप केस मामला: कमलनाथ ने कहा- दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो
Monday, Jun 10, 2019-11:28 AM (IST)

भोपाल: राजधानी में नेहरू नगर के पास मांडवी बस्ती में एक मासूम के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की घटना को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं। सीएम कमलनाथ ने कहा कि केस की तह तक पहुंचा जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
इतना ही नहीं सीएम कमलनाथ ने कहा कि रेप जैसी घटनाएं दुखद व दिल को आहत करने वाली हैं। बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए उठाये जाये समुचित आवश्यक क़दम व ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर भी कड़े कदम उठाए जाए। जिनकी भी लापरवाही सामने आए, उन पर हो कड़ी कार्रवाई। मासूम बच्ची तो वापस नहीं आ सकती लेकिन परिवार को न्याय मिले, इसको लेकर उठाए जाएं समुचित आवश्यक कदम। परिवार के साथ सरकार खड़ी है, हरसंभव मदद करेगी।