जनता की शिकायतों पर कलेक्टर का कड़ा रुख, पटवारी निलंबित, ADM–SDM को नोटिस
Wednesday, Jan 07, 2026-02:09 PM (IST)
राजगढ़। आम जनता की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शुरू की गई अभिनव पहल ‘संवाद से समाधान’ में मंगलवार को प्रशासनिक सख्ती का बड़ा उदाहरण देखने को मिला। जनसुनवाई से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें गंभीर लापरवाही उजागर होने पर दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही और उदासीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक शिकायत को स्वयं सुनते हुए उन्होंने मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए।
खसरा नकल अपडेट न करने पर सख्त कार्रवाई
ग्राम मंडावर (नरसिंहगढ़) निवासी शिकायतकर्ता जितेंद्र वर्मा ने खसरा नंबर 2067/1/2/1 (रकबा 0.010 हेक्टेयर) की खसरा नकल लंबे समय से ऑनलाइन अपडेट नहीं होने की शिकायत की। जांच में लापरवाही सामने आने पर पटवारी प्रमोद तिवारी को निलंबित किया गया, वहीं नायब तहसीलदार तलेन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिन में प्रकरण निराकरण के निर्देश दिए गए।
इसी तरह ग्राम बिसौनिया (सुठालिया) के लक्ष्मीनारायण मेहर ने खसरा नंबर 68/13 (रकबा 6 बीघा) वर्ष 2020 से अपडेट नहीं होने की शिकायत की। इस मामले में हल्का पटवारी कैलाश नारायण वर्मा निलंबित किए गए और तहसीलदार सुठालिया को नोटिस जारी किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची जवाबदेही
सारंगपुर क्षेत्र में भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट न होने की शिकायत पर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
ADM प्रतापसिंह चौहान
SDM सारंगपुर रोहित ब्रह्मोरे
तहसीलदार पचोर को कारण बताओ नोटिस जारी किए।
साथ ही SDM रीडर सारंगपुर की एक वेतनवृद्धि रोकने के भी निर्देश दिए गए।
PM किसान सम्मान निधि में तकनीकी गड़बड़ी
शिकायतकर्ता लखन तिवारी को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलने पर जांच में सामने आया कि उनकी समग्र आईडी दो अलग-अलग स्थानों (तिदौनिया और भोजपुर) में मैप थी। इस लापरवाही पर दोनों संबंधित हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
कलेक्टर का स्पष्ट संदेश
जनता की समस्याओं का समय पर समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

