PM मोदी पर CM कमलनाथ का हमला, बोले- रोज़गार ग़ायब, बेरोज़गारी चरम पर, यह है मोदी सरकार की हकीकत

Wednesday, Jan 15, 2020-12:30 PM (IST)

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि अबकी बार महंगाई पर वार जैसे नारे ग़ायब हो गए हैं, यह है मोदी सरकार की हक़ीक़त। इस ट्वीट को जबलपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कमलनाथ सरकार पर सवाल उठाये सवालों के जबाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 

 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मोदी साकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 'रोज़गार ग़ायब , बेरोज़गारी चरम पर, नौकरियां ग़ायब, महंगाई दर चरम पर, खाद्य पदार्थ महंगे, सब्ज़ी -दाल -खाने का तेल - प्याज़ सब महंगे, गिरती जीडीपी, व्यापार-व्यवसाय तबाही की कगार पर है। उन्होंने आगे लिखा अभी भी वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं , देशवासियो को गुमराह व भ्रमित करने का काम जारी। अबकी बार महंगाई पर वार जैसे नारे ग़ायब, यह है मोदी सरकार की हक़ीक़त'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News