सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर CM कमलनाथ ने उठाए सवाल, PM मोदी पर लगाया यह आरोप!

Thursday, Feb 20, 2020-06:35 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है। सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदिरा गांधी सरकार थी, जब 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे, कहते हैं मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की, कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की।

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ आज छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। उन्होंने उमरहर में आदर्श गोशाला का उद्घाटन, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, अक्षय पात्र रसोई का भूमिपूजन और कन्या महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एक के बाद एक कार्य क्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार और पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह पर कई निशाने साधे। उन्होंने कहा कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं। उनका मुंह बहुत चलता है और झूठ बोलने के लिए चलता है। वहीं, मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि इन्होंने कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की, कब की, देश को खुलकर बताइए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News