CM मोहन की कांग्रेसियों को चुनौती,बोले- अब कांग्रेसी भी कह रहे कि वो राम वाले हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि दम है तो मथुरा जाओ

Friday, Nov 28, 2025-04:52 PM (IST)

(श्योपुर): श्योपुर में सीएम मोहन यादव ने किसानो को बड़ी राहत दी है। सीएम मोहन यादव ने 238 करोड़ 78 लाख रुपए फसल मुआवजा राशि ट्रांसफर करके किसानो के दुख को कम करने की कोशिश की है।

इस मौके पर कांग्रेस को ललकारते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा है कि दम है तो मथुरा आओ, मथुरा बुला रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले राम वाले नहीं हैं। उन्होंने भगवान श्रीराम के जन्म पर सवाल उठाया, लेकिन मोदी सरकार में अयोध्या में श्रीराम का भव्य धाम जगमगा रहा है।

अब कांग्रेसी कह रहे हैं कि हम भी राम वाले हैं। लेकिन मैं कहता हूं कि दम है तो आ जाओ, मथुरा बुला रही है। लेकिन ये नहीं आएंगे क्योकि ये श्रीराम और कृष्ण की जय नहीं बोल सकते। ये जय बोलेंगे तो वोट खिसकते  हैं। सीएम मोहन ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को कभी कोई सम्मान निधि नहीं दी। इसलिए कांग्रेस सरकार चली गई और  मोदी जी की सरकार आ गई।

आपको बता दें कि  छह जिलों के 3,05410 प्रभावित किसानों के खातों में सीएम मोहन यादव ने 238 करोड़ 78 लाख रुपए फसल मुआवजा राशि ट्रांसफर की है। बड़ौदा में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम में किसानों को राहत राशि दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News