बड़ी खबर, CM मोहन का बड़ा एक्शन, रायसेन SP को हटाया गया, मिसरोद टीआई पर भी गिरी गाज
Tuesday, Nov 25, 2025-10:40 PM (IST)
(भोपाल): मध्यप्रदेश में एक बड़ी कार्रवाई हुई है, रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के रेप मामले में सीएम मोहन ने एक बड़ा एक्शन लिया है। दो बड़े अधिकारियों को सीएम ने हटा दिया गया है। रायसेन जिले के एसपी पंकज पांडे को हटाया गया है। सीएम मोहन यादव ने रेप केस में कड़ा रुख अपनाया है और साफ किया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं एक अन्य मामले में मिसरोद टीआई संदीप पंवार को भी हटा दिया गया है।
आपको बता दें कि रायसेन के गौहरगंज में बच्ची से रेप के मामले में 4 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है। इससे जनता में भारी गुस्सा है। कार्रवाई की मांग को लेकर रायसेन के बाजार सोमवार को बंद रहे। मंडीदीप में लोगों ने एनएच 45 जाम कर दिया।
इसके चलते ही सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाते हुए ये कार्रवाई अमल में लाई है। उनके निर्देश पर रायसेन के एसपी पंकज पांडे को हटा दिया। रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे को एसपी पद से हटाते हुए भोपाल phq में नियुक्त किया है । इस बड़ी कार्रवाई की काफी चर्चा हो रही है।
गौर करने वाली बात है कि गोहरगंज से सटे पांजरा गांव में 6 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था, जहां आरोपी सलमान खान द्वारा बच्ची को बहला कर मिठाई और टॉफी दिलाने लालच देकर जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया । आनन फानन में हिंदू संगठनों के लोग 6 वर्षीय बच्ची को जब सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे तो अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं थी तुरंत की बच्ची को प्राइवेट गाड़ी में एम्स लेकर गए।
सरकारी अस्पताल में व्यवस्था न होने से लोग नाराज हुए और तत्काल स्वास्थ विभाग की ब्लॉक अधिकारी को निलंबित किया गया था। मामला यहां नहीं थमा नहीं है, हिंदू संगठन के लोगों ने अब्दुल्लागंज गोहरगंज मंडीदीप चिकलोद में चक्का जाम कर नाराजगी जताई । 26 तारीख को अंतिम चेतावनी देते हुए मांग की कि अगर आरोपी को जल्द से जल्द ढूंढ कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो विशाल धरना प्रदर्शन होगा, इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा एक्शन लिया।

