मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह
Thursday, May 15, 2025-11:02 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर FIR दर्ज हो चुकी है और विपक्ष लगातार मंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है। आपको बता दें कि इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद इंदौर के मानपुर में मामला दर्ज किया गया है और मंत्री पर इस्तीफा देने का भी दबाव है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी मंत्री विजय शाह इस्तीफा नहीं दे रहे हैं और बताया जा रहा है कि उनका इस्तीफा कुछ समय के लिए टल सकता है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम हाउस में बीजेपी के प्रदेश संगठन के साथ बैठक की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय शाह ने कोर्ट में अपना पक्ष रखने का मौका देने की मांग की है और सूत्रों का कहना है कि मंत्री विजय शाह अपने बयान के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगा सकते हैं।