CM का बड़ा फैसला, 12 दिसंबर 2018 तक के ऋण होंगे माफ

1/4/2019 12:16:23 PM

भोपाल: कमलनाथ सरकार ने पांच जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई है इस बैठक में कर्जमाफी का प्रस्ताव लाया जाएगा। सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश सरकार ने कर्जमाफी के लिए दी गई डेडलाइन को बढ़ाकर 12 दिसंबर 2018 तक कर दिया है। इसमें आरआरबी, सहकारी और राष्ट्रीय कृत बैंकों के हर किसान के दो लाख रू तक के अल्पकालीन ऋण माफ होंगे। इसके लिए बैंक से लोन लेने वाले किसानों की लिस्ट पंचायत में लगाई जाएगी। इसके बाद किसान अपना नाम लिखकर बैंक में ऋण माफी के लिए आवेदन देगा और कागजातों की पुष्टि करके सरकार माफ लोन कर देगी।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, CM Kamalnath, Farmer, Farmer's debt waiver

बता दें कि शपथ ग्रहण के कुछ घंटों बाद ही कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर कर अपना सबसे बड़ा वादा पूरा किया था। उसमें किसानों का अल्पकालिक फसल ऋण दो लाख रुपए तक माफ करने की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News