MP की लाडली बहनों के लिए CM शिवराज ने की कई बड़ी घोषणाएं, बिजली बिल, ब्याज और गैस सिलेंडर की कीमतों में दी बड़ी राहत

Sunday, Aug 27, 2023-03:46 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): रक्षाबंधन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान पर लाडली बहनों के लिए कई बड़े ऐलान किए। सीएम शिवराज सिंह ने लाडली बहना योजना के तहते मिलन वाली राशी बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह कर दी। साथ ही उसी समय रक्षाबंधन के तोहफे के तौर पर 1250 रुपए सिंगल क्लिक में ट्रांसफर किए। इसके आलावा बिजली, रसोई गैस सिलेंडर और बिजली बिल को लेकर अन्य कई और बड़े ऐलान भी किए। सीएम ने लाडली बहनों को सरकार की कई योजनाओं की जानकारी भी दी।

PunjabKesari

  • सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं उनमें भी 35 पर्सेंट नियुक्तियां महिलाओं की होगी, बहनों को प्रतिनिधित्व देने का काम करेंगे।
  • सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं एक संकल्प और ले रहा हूं बहनों, शराब नीति में शामिल होगा कि इलाके की आधे से अधिक बहनें यदि नहीं चाहेंगी तो वहां शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। यानि के शराब दुकान खोलने से पहले इलाके की 50 प्रतिशत महिलाओं की मंजूरी लेना जरूरी होगा।
  • इसके अलावा सीएम ने कहा कि आज मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।
  • जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।

PunjabKesari

  • इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे।
  • गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई भूमि से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा।
  • बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बढ़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी।
  • जहां भी 20 मकान की बस्ती होगी, वहां बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
  • आज, अभी इसी क्षण, से सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों को 250 रुपए रक्षाबंधन के अवसर पर दे दिए हैं। हर माह की तरह 10 सितंबर को 1 हजार रुपए डालूंगा।
  • सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपये में दी जाएगी। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाऊंगा, ताकि बहनें परेशान न हों।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News