‘भांजी की शादी मामा करेगा’ खरगोन दंगें में घायल शिवम के परिजनों को CM Shivraj का भरोसा

4/19/2022 6:00:48 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): खरगोन दंगों में घायल शिवम के परिजनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर बात की। शिवम के परिवार में उसकी बहन की शादी की तारीख नजदीक है। ऐसे में परिजनों के सामने बेटे की बीमारी और बेटी की शादी का खर्च एक बड़ी समस्या है। ऐसे हालात में सीएम शिवराज ने परिजनों का हौंसला बढ़ाया और बेटी की शादी का सारा खर्चा खुद उठाने का आश्वासन दिया।

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार देर रात इंदौर के अस्पताल में भर्ती खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के पिता से फ़ोन पर बात की। सीएम ने शिवम के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। शिवम के पिता ने मुख्यमंत्री को शिवम के स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी दी।
 

शिवम के पिता ने सीएम शिवराज से बेटी की शादी कराने की बात कही। सीएम शिवराज ने बेटी के विवाह के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । शिवम की मां ने भी मुख्यमंत्री से बेटी के विवाह कराने का अनुरोध किया। उन्होंने माता पिता से कहा कि बेटी की शादी मामा कराएंगे, आप चिंता न करें। भांजी की शादी मैं करूंगा, परेशानी में हम आपके साथ हैं। बता दें कि खरगोन दंगों में शिवम गंभीर रुप से घायल हो गया था। जो अस्पताल में इलाजरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News