मृत बच्चों के परिवार से CM शिवराज ने फोन पर की बात, दिलासा देकर आर्थिक मदद भी पहुंचाई

5/5/2022 5:54:22 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले के चौरई माचागोरा डैम में डूबने से बुधवार शाम को 4 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसको लेकर तत्काल सीएम शिवराज ने ट्विटर के माध्यम से घटना को लेकर दुख व्यक्त किया था और तत्काल 4-4 लाख रु की आर्थिक मदद की बात कही थी। आज फिर से सीएम ने जिलाध्यक्ष के मोबाइल से पीड़ित परिवार से बात की और सहायता राशि प्रदान करवाई।
PunjabKesari

सीएम शिवराज के मंशानुसार,भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा नेता मृतक बच्चों के ग्राम बारहबरियारी में पहुंचे। जहां मृतक चारों मासूम बच्चों के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इतना ही नहीं इस दुःख की घड़ी में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिलाध्यक्ष के मोबाइल से मृतक बच्चों की मां से बात की और 4-4 लाख रु. की सहायता राशि प्रदान की और कहा कि दुःख की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है जो भी हरसम्भव मदद होगी वो करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के साथ पूर्व विधायक रमेश दुबे सहित भाजपा नेता दुःख की घड़ी में परिवार के साथ नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News