रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार की रिश्वत लेते CMO और उपयंत्री नपे

Thursday, Sep 26, 2019-05:05 PM (IST)

उमरिया(शैलेंद्र चतुर्वेदी): उमरिया जिले की चंदिया नगर परिषद में लोकायुक्त रीवा के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त रीवा ने सी एम ओ रीना राठौर और प्रभारी उपयंत्री अशोक श्रीवास्तव को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगें हाथ पकड़ लिया।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता कांट्रेक्टर आमीर ने बताया कि नगर परिषद चंदिया में रोड कार्य के साथ कई अन्य कार्यो के भुगतान के संबंध 1 लाख 37 हजार की रकम की मांग की गई थी। जिससे परेशान होकर उसने लोकायुक्त रीवा मे शिकायत की। जिसके बाद बुधवार को पहली किश्त के 50 हजार के साथ दोनों आरोपियों को सीएमओ चंदिया आवास से पकड़ लिया गया।

PunjabKesari
 

बता दें कि इससे पहले भी नगर परिषद सीएमओ रिश्वत के लिए संभाग भर में चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन इससे पहले कि करोड़ों के घोटाले की जांच शुरू हो पाती लोकायुक्त रीवा ने सी एम ओ रीना राठौर और प्रभारी उपयंत्री अशोक श्रीवास्तव को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News