नगर परिषद की CMO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

Friday, Feb 24, 2023-06:26 PM (IST)

सिवनी(काबिज खान) : नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बरघाट निवासी जय टेमरे ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि भवन अनुज्ञा पत्र के लिए सीएमओ कुमारी कामनी ने प्रत्येक अनुज्ञा के दो हजार रुपए मांगे थे।

PunjabKesari

जबलपुर लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से जय टेमरे को अनुज्ञा के दस हजार रुपए कामनी लिल्हारे को देने के लिए कहा। उसी समय लोकायुक्त ने रंगे हाथों रिश्वत लेते कामनी लिल्हारे पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद बरघाट में लोकायुक्त की टीम में डीएसपी झडवडे, पंकज तिवारी सहित अन्य लोग शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News