सहकारी समिति के कर्मचारियों ने विधायक और उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

2/15/2021 7:39:48 PM

रतलाम (समीर खान): सहकारी समिति कर्मचारियों के आंदोलन में सोमवार को कर्मचारियों ने कालिका माता परिसर पर धरना देने के साथ ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना को ज्ञापन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

PunjabKesari

महासंघ के आह्वान पर जिले में चल रहे अनिश्चित कालीन कलम बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए मांगों को दोहराया। ज्ञापन में बताया कि समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर सरकारी संस्थाएं पूर्ण रूप से बंद हैं इसका खेद है, लेकिन कर्मचारियों की मांग नहीं सुनने वाली सरकार भी जिम्मेदार है।

कर्मचारी संघ ने ग्रामीण विधायक मकवाना को ज्ञापन देने के साथ गुलाब चक्कर तक रैली निकाली और नारेबाजी कर जिला सहकारिता कार्यालय पहुंचे। यहां जिला सहकारिता कार्यालय उपायुक्त को मांगपत्र दिया गया।

कलम बंद आंदोलन से आम नागरिकों एवं शासन प्रशासन को कार्य में बाधा व परेशानी हो रही है, जिसका हमें आत्मीय खेद है और उक्त कलम बंद आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी। सहकारी समितियों के कर्मचारियों का कहना है कि उचित मांगों को लेकर शासन जल्द ही आदेश प्रसारित करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News