होटल की थाली में निकला कॉकरोच, मैनेजर ने बात की अनसुनी, ग्राहक ने जमकर किया हंगामा

5/23/2024 1:37:30 PM

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक जाने माने होटल में एक ग्राहक के खाने की थाली में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। उन्होंने जब इसकी जानकारी होटल संचालक को दी तो उसने अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। हालांकि ग्राहक ने थाली में कॉकरोच का वीडियो और फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही फूड इंस्पेक्टर से मामले की शिकायत की है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, ग्राहक इब्राहिम अली अपने दो अपने दो दोस्त सचिन और प्रभु पटेल के साथ बुधवार रात खाना खाने घोड़ा नक्कास स्थित होटल राजहंस में पहुंचे थे। उन्होंने 190 रुपए वाली थाली ऑर्डर की। जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया तो सलाद में कॉकरोच दिखा। उन्होंने इसकी शिकायत की तो होटल कर्मचारी मानने के लिए तैयार नहीं हुआ। ग्राहक ने उन्हें होटल के सीसीटीवी चैक करने की बात कही। लेकिन मैनेजर ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद ग्राहक नाराज हो गए और होटल के किचन में रखे हुए खाने को चेक करने लगे। साथ ही वहां रखे सलाद को भी देखा जिसमें कॉकरोच निकला था। इस पर होटल मैनेजर ने आपत्ति जताई। दोनों में जमकर बहस हुई। मैनेजर का कहना था कि खाने में कॉकरोच नहीं निकला है। इस पर ग्राहक आग बबूला हो गया और जमकर हंगामा किया। सलाद में कॉकरोच मिलने पर ग्राहक ने वीडियो भी बना लिया था, जिसको लेकर उसने खाद्य विभाग से शिकायत भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News