14 साल तक युवती के गले में फंसा रहा एक रुपए का सिक्का, डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन कर निकाला बाहर ,जानिए मामला...
Wednesday, Jan 10, 2024-01:34 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल सिंह): इंदौर में रहने वाली 8 वर्ष उम्र की बच्ची के गले में सिक्का फंस गया था। 14 वर्ष बाद जब बच्ची 20 वर्ष की हुई तब डाक्टरों ने उसके गले का ऑपरेशन कर सिक्के को निकाला। आपको बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला इंदौर का है। फकरु खान इंदौर में रहकर मजदूरी करते हैं। फकरु ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी नाजमीन जब 6 वर्ष की थी, उस दौरान उन्होंने अपनी बेटी को एक रुपए दिया था। लेकिन कुछ देर बाद खेल-खेल में उनकी बेटी ने यह सिक्का अपने मुंह में रख लिया था जो गले के अंदर चला गया। जिससे उसे घबराहट होने लगी तो हमने उसे पीठ पर मारा इस दौरान बेटी को उल्टियां हुई और वो सामान्य हो गयी। उसके बाद सबको लगा कि शायद सिक्का उल्टियां में निकल गया।
इसके बाद बच्ची के गले में भी कभी दर्द नहीं हुआ। बच्ची के पिता ने बताया कि लगातार उसका वजन कम हो रहा था। उसके बाद हमने बेटी का इलाज कराया। इस दौरान उसके पेट की सोनोग्राफी और गले का एक्स रे करवाया तो पता चला कि उसके गले में 14 वर्ष से एक रुपए का सिक्का खाने की नली में अटका हुआ था। मंगलवार को नाजमीन का ऑपरेशन उज्जैन के एक निजी अस्पताल में किया गया। जो सफल रहा। डॉक्टर ने युवती के गले में अटका सिक्का निकाल दिया है।