मुरैना में मां और बेटी ने मिलकर दामाद को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला
Friday, Oct 18, 2024-02:40 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले बानमौर में एक युवक की उसकी पत्नी और सास ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, हत्या का कारण मृतक का शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ विवाद करना बताया जा रहा है। बानमोर पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। यह घटना गुरुवार की रात की है, मृतक का नाम भगवती शर्मा है जो धौलपुर का रहने वाला था और ट्रक चलाता था उसकी शादी मुरैना के बानमोर में हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवती शर्मा घर पर शराब पीकर आता था और पत्नी और सास को गालियां देता था। इसके साथ ही मारपीट भी करने लगा था,मां और बेटी उसकी इस आदत से परेशान हो चुकी थीं। गुरुवार की रात को मां और बेटी ने मिलकर भगवती शर्मा को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।