जिला अस्पताल की लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, मांगा स्पष्टीकरण
Tuesday, Jan 01, 2019-02:05 PM (IST)

जबलपुर: जिला अस्पताल में अनियमितताओं का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिनों एक मरीज को कंबल से घसीटकर इलाज के लिए ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि जिस समय परिजन मरीज को ईलाज के लिए कंबल में घसीटकर ले जा रहे थे उस समय वार्ड बॉय भी वहां मौजूद थे, पर किसी ने भी स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं की। इसके बार में सिविल सर्जन डॉ. ए.के पांडे को भी बताया गया लेकिन फिर कुछ कार्यवाही नहीं की। हालांकि कलेक्टर छवि भारद्वाज ने इस मामले को संज्ञान में लिया है।
छवि भारद्वाज ने मरीज के साथ हुई इस प्रकार की घटना पर खेद जताते हुए कहा है कि, जिला अस्पताल में इस तरह का व्यवहार होना अमानवीय है। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारियों से मरीज और उनके परिजनों को मदद की अपेक्षा रहती है पर एसा कुछ नहीं देखा जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद कलेक्टर छवि भारद्वाज ने सिविल सर्जन से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जिला अस्पताल में उस समय ड्यूटी में तैनात नर्स और वार्ड बॉय पर कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही है। बता दें खमरिया निवासी मुकेश चौधरी के पिता मुन्नीलाल चौधरी काम करते समय छत से गिर गए थे। उनके कमर के नीचे हिस्से में चोट आयी है। वे चल नहीं पा रहे हैं। इसीलिए उन्हें परामर्श के लिए अस्पताल लाया गया।