संजय पाठक पर एक और शिकंजा! बैगा आदिवासी भूमि खरीद मामले में NCST का बड़ा एक्शन, 5 जिलों के कलेक्टरों को भेजी अंतिम चेतावनी
Wednesday, Dec 10, 2025-02:24 PM (IST)
भोपाल: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) ने मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों की औपचारिक जांच शुरू की है। आयोग ने जबलपुर, सिवनी, डिंडोरी, कटनी और उमरिया जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे आदिवासी के नाम पर की गई भूमियों की खरीद की विस्तृत रिपोर्ट एक माह के भीतर सौंपें।आयोग ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निर्धारित समय में रिपोर्ट नहीं आई, तो संबंधित कलेक्टरों या उनके प्रतिनिधियों को समन जारी कर तलब किया जाएगा।

शिकायत में क्या है?
NCST के समक्ष कटनी निवासी दिव्यांशु मिश्रा (अंशु) ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार बैगा जनजाति के 4 गरीब आदिवासियों के नाम का दुरुपयोग किया गया। इनके नाम पर जबलपुर, सिवनी, डिंडोरी, कटनी और उमरिया जिलों में आदिवासी भूमि खरीदी गई। शिकायतकर्ता का दावा है कि कुल खरीदी गई जमीन करीब 1173 एकड़ है। यह पूरी खरीदी कथित रूप से संजय पाठक के परिवार से जुड़े लोगों द्वारा कराई गई है। आयोग ने इन आरोपों को प्रथम दृष्टया गंभीर मानते हुए विस्तृत जांच का आदेश दिया है।
कलेक्टरों की रिपोर्ट पर नाराज़गी
NCST ने बताया कि आयोग के आदेश के बाद डिंडोरी कलेक्टर ने अपनी जांच रिपोर्ट भेज दी है, लेकिन जबलपुर,सिवनी,कटनी और उमरिया के कलेक्टरों ने अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। इस पर आयोग ने इन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

