इंदौर जिला प्रशासन भी दिल्ली की घटना के बाद हुआ सतर्क, कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों की जांच करने के दिए आदेश

Monday, Jul 29, 2024-07:35 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद बेसमेंट में पानी भरने के बाद IAS की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की हुई मौत के मामले में देश भर में माहौल बन गया है, इसी मामले को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी कोचिंग संस्थानों की जांच करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आईआईएम और IIT जैसी दोनों ही संस्थान है जो देश भर में कहीं पर भी नहीं है इसके साथ ही MPPSC यूपीएससी और इंजीनियर डॉक्टर से संबंधित कई कोचिंग संस्थान यहां पर संचालित की जाती हैं।

PunjabKesari इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंदौर में बेसमेंट और बड़े भवनों में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं में जीवन सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जायेगी संयुक्त दल बनाए जायेंगे, इन दलों में इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पुलिस, नगर निगम अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के दल रहेंगे। यह दल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे। दिए गए समय में व्यवस्थाएं नहीं करने वाली संस्थाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News