‘जैसे मानोगे तुम...वैसा ही प्रयत्न करेंगे हम’  वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर ने बांटे पीले चावल

6/20/2021 12:33:40 PM

विदिशा(अभिनव चतुर्वेदी): भारतीय सनातन संस्कृति में माना गया है कि पीले चावल किसी भी शुभ कार्य के लिए अच्छे माने गए हैं और जब पीले चावल दे दिए जाते हैं तो व्यक्ति आने से नहीं चूकता, बस विदिशा के कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को कामयाब कराने के लिए यही आइडिया निकाला और वह खुद विदिशा शहर के अनेकों इलाकों में पीले चावल लोगों को हाथ में देकर यह कहते नजर आए कि इनका मान रख लेना और टीकाकरण लगवाने अवश्य पहुंच जाना। इस दौरान कलेक्टर डॉ पंकज जैन के साथ प्रशासनिक अमला भी साथ में था साथ ही एक कैरी बैग में पीले चावल भी रखे गए थे जो सभी को जगह-जगह जाकर दिए जा रहे थे।  

PunjabKesari

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शासन से लेकर सरकार स्तर तक सभी चिंतातुर है और वैक्सीनेशन अधिक से अधिक हो जाए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार के साथ ही विदिशा का जिला प्रशासन भी हर प्रयत्न करने को तैयार है और अब जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने वैक्सीनेशन ना लगवाने वालों के लिए एक अलग ही अनूठा तरीका निकाल लिया है डॉक्टर पंकज जैन खुद अपने प्रशासनिक अमले के साथ शहर की गलियों में पीले चावल लेकर गए और सभी को पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित किया यहां उन्होंने पीले चावल देकर सभी को कहा कि इसका मान रख लेना कलेक्टर के साथ सीएमओ नगरपालिका सुधीर सिंह एक कैरी बैग लेकर भी साथ चल रहे थे जिसमें पीले चावल भरे हुए थे कलेक्टर डॉ पंकज जैन खासतौर से मुस्लिम बहुल इलाके में पहुंचे जहां समुदाय को वैक्सीनेशन लगवाने को लेकर कुछ भ्रम की स्थितियां थी लेकिन समाज के मौलवियों और बुजुर्गों ने पीले चावल लेते हुए वहां टीकाकरण में शामिल होने की बात भी कही।

PunjabKesari

विदिशा कलेक्टर डॉ पंकज जैन के मुताबिक जिले में 30000 से अधिक टीकाकरण लगाने का लक्ष्य इस महा टीकाकरण अभियान में रखा गया है और हम जगह-जगह,गली-गली जाकर लोगों को हर वह कोशिश और प्रयत्न कर रहे हैं जिसके कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन लगवा लें इसी के चलते आज यह प्रयोग भी किया गया है जिसका मान वह लोग रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News