MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: इंदौर-जबलपुर समेत 5 जिलों के कलेक्टर बदले, 14 IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट..

Monday, Sep 08, 2025-11:22 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इससे पहले शाम को 20 आईपीएस अफसरों की सूची जारी हुई थी। इस आदेश के बाद इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा के कलेक्टर बदल गए हैं।

PunjabKesari

नए आदेश के अनुसार, जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इस पद पर कार्यरत डॉ. सुदाम खाड़े को इंदौर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।

इंदौर के मौजूदा कलेक्टर आशीष सिंह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सिंह को पहले से ही 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी थी। दूसरी ओर, इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को अब इंदौर का नया कलेक्टर बनाया गया है।

PunjabKesari

इंदौर संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव पद पर पदस्थ किया गया है। आयोग में कार्यरत सचिव अभिषेक सिंह को अब गृह विभाग का सचिव बनाया गया है। फिलहाल गृह विभाग के मौजूदा सचिव आशीष भार्गव की नई पदस्थापना तय नहीं की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News