चलती बस से गिरा कंडक्टर, मौके पर ही मौत

Thursday, Feb 16, 2023-05:00 PM (IST)

इंदौर: इंदौर में चलती बस से गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई। हादसा ओमेक्स सिटी के पास हुआ, जहां इंदौर से देवास के बीच चलने वाली निजी ट्रेवल्स की बस से गिरने से कंडक्टर की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, देवास की बालाजी ट्रेवल्स की निजी बस में आजम (37) पुत्र यूसुफ पठान निवासी जबरन कॉलोनी कंडक्टर का काम करता है। बुधवार रात वह ओमेक्स सिटी के पास चलती बस से गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लसुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के मुताबिक, आजम छह माह पहले ही इस बस पर नौकरी पर लगा था। इसके पहले वह मैजिक चलाने का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता,पत्नी और तीन बच्चे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News