कांग्रेस का आरोप- दिल्ली से चल रही है 'शिवराज सरकार', जनता की सेवा के समय BJP लगी रही हॉर्स ट्रेडिंग

3/24/2020 4:23:08 PM

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने मध्य प्रदेश विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया, लेकिन ये कांग्रेस की गैर मौजूदगी में हुआ। विश्वासमत हासिल करने के बाद सदन की कार्रवाई 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार दिल्ली से चल रही है। जनता की सेवा के वक्त बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लगी रही।

वहीं कांग्रेस ने पहले ही सदन की कार्रवाई के बहिष्कार का ऐलान कर दिया था। इसलिए पार्टी का एक भी सदस्य विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ। कांग्रेस का कहना था कि बीजेपी राज्य में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद अपना बहुमत सिद्ध करे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना के ऐसे माहौल में शिवराज ने सीएम पद की शपथ ले ली और विधानसभा भी बुला ली, जबकि ऐसे कठिन हालात में सभी विधायक अपने क्षेत्र में हैं। अभी ये सत्र बुलाना प्रजातंत्र का मजाक है।

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली से प्रदेश चलाया जा रहा है। जब जनता की मदद करने का वक्त था, तब बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग करने में व्यस्त थी। अब अचानक सत्र बुलाना प्रजातंत्र का मजाक है। इसलिए कांग्रेस आज की इस कार्रवाई में शामिल नहीं हुई। वहीं एक दिन पहले ही सत्ता में लौटी बीजेपी ने सदन में अपना बहुमत साबित करने के लिए पार्टी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया था। इस दौरान सभी से सदन की कार्रवाई में मौजूद रहने और विश्वास मत के समर्थन में वोट करने के लिए कहा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News