9 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक, महापौर पद से लेकर पार्षद तक के दावेदारों के नाम पर मंथन संभव

6/6/2022 5:19:01 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (congress leader sajjan singh verma) ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे चुनाव (mp election) को लेकर बयान दिया है। कांग्रेस नेता के मुताबिक 9 जून को कमलनाथ (kamalnath), नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) को लेकर पर्यवेक्षकों की एक बड़ी बैठक करने वाले हैं। जिसमें महापौर पद से लेकर पार्षद तक के दावेदारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। कांग्रेस (congress) ने एक नई नीति राजस्थान मंथन के बाद जारी की है। जिला स्तर पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा।

PunjabKesari

MP कुपोषण में नंबर वन: सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh verma) ने मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 8 साल मोदी (pm modi) और 17 साल प्रदेश सरकार के कुशासन की हकीकत प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में इन्हें बताएगी। जैसे 2018 के चुनाव में इन्हें घर बैठा दिया गया था। कांग्रेस नेता ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यदि मध्य प्रदेश की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में बलात्कार, कुपोषण, बेरोजगारी और महंगाई में नंबर वन है। इन सब उपलब्धियों के साथ बीजेपी नेता (bjp leaders) मतदाताओं के बीच जाएंगे। लेकिन आज का मतदाता जागरूक है, उसे समझाने की आवश्यकता नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News