ग्वालियर पूर्व से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने नामांकन पत्र किया दाखिल, कहा - कांग्रेस बनाएगी सरकार

Monday, Oct 23, 2023-05:14 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और प्रत्याशियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ग्वालियर पूर्व से आज अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी और ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ग्वालियर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके समर्थ गण यहां मौजूद रहे।


सतीश सिकरवार ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्वालियर की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है और कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी। सतीश सिकरवार का कहना था कि पार्टी पहले दिन से ही चुनाव की तैयारी में लगी थी और पिछले 5 साल से कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा से माया सिंह को टिकट मिलने पर क्षेत्र में काफी विरोध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News