दीपा साबले ने वोट जनसंपर्क करके वार्डवासियों से मांगे वोट
Friday, Jul 01, 2022-10:59 AM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): सरल, सौम्य, हंसमुख, योगेश भाऊ के नाम से शहर में विख्यात धर्मपत्नी दीपा साबले ने वार्ड. 25 में वार्डवासियों से आशीर्वाद मांगा एवं आमजन से मुलाकात की। हल्की फुल्की बारिश के दौरान योगेश भाऊ एवं दीपा ताई ने एक बुजुर्ग महिला के घर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया, कांग्रेस से वार्ड क्र. 25 से पार्षद प्रत्यासी दीपा ने कहा कि हर जरूरमंद को मदद करना मेरी पहली प्रथामिकता होगी एवं जिले का मॉडल वार्ड (model ward chhindwara) बनाना सर्वप्रथम कार्य होगा।
नकुलनाथ के करीबी है प्रत्याशी पति
बता दे कि कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी (congress candidate) दीपा के पति योगेश साबले कांग्रेस के युवा नेता है और लगातार जिले की राजनीति में सक्रिय है एवं योगेश साबले सांसद नकुलनाथ (congress mp nakulnath) के करीबी माने जाते है।