कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन, सिंधिया को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
Tuesday, Jan 21, 2020-11:58 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित 4 राज्यों में कांग्रेस कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। ये 4 राज्य हैं मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी। इनमें मध्य प्रदेश से सीएम कमलनाथ, दीपक बाबरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, कैबीनेट मंत्री जीतू पटवारी को शामिल किया गया है।
वहीं पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण की अध्यक्षता में चार सदस्यीय वचन पत्र क्रियान्वयन समिति का गठन किया। जिसके सदस्य सीएम कमलनाथ तथा दीपक बावरिया हैं।