कांग्रेस की चूक, विधानसभा में जमकर गूंजा सरपंच के तबादले का मुद्दा

7/12/2019 2:04:30 PM

भोपाल: विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद सता में आई कांग्रेस सरकार तबादलों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हड़बड़ी में सरकार ने एक सरपंच का ही तबादला कर दिया है।जिससे कमलनाथ सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। इससे पहले एक अधिकारी का बार-बार तबादला होने के पर बीजेपी ने सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि पिछले सात-आठ महीने में तबादलों के कई मामले सामने आ चुके हैं।

PunjabKesari

दरअसल पिछले दिनों पंचायत सचिवों के तबादलों में एक सरपंच का ही तबादला कर दिया। तबादले का यह मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान खूब गूंजा। देवतालाब से बीजेपी विधायक गिरीश गौतम ने कमलनाथ सरकार की तबादलों पर जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि तबादलों में सरकार इतनी व्यस्त है कि सरपंच का ही तबादला कर दिया। विधायक ने कहा कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत शिवपुरवा की प्रभारी सचिव विभा दिवेदी की बजाय सरपंच बिहारी लाल पटेल का ही तबादला कर दिया। तबादलों की हड़बड़ी में ग्राम पंचायत देवरी शिवमंगल के सचिव दिग्विजय सिंह को बहरा भेज दिया जबकि पहले से ही वहां जयप्रकाश कार्यरत हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News