कांग्रेस की मीटिंग में योगेंद्र तोमर ने तानी ''बंदूक'', जिलाध्यक्ष के ऊपर झाड़ा रोब, पद से इस्तीफा देने की मांग उठी
Sunday, Oct 09, 2022-01:30 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के नवंबर महीने के अंत तक मध्यप्रदेश में आने की संभावना है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) भी इस यात्रा के जरिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस (congress) को सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अचानक मीटिंग बुलाई गई। भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra 2022) की बैठक शुरू होने के बाद सह प्रभारी योगेन्द्र तोमर (yogendra tomar) ने जिलाध्यक्ष से पूछा कि बैठक में कौन-कौन आया है, जो नहीं आए उनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
योगेन्द्र तोमर ने जिला अध्यक्ष को सुनाई गालियां
इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा, यह पूछने और कार्रवाई करने का अधिकार आपको नहीं है। इस बात पर योगेंद्र तोमर को गुस्सा आ गया और हंगामा शुरू कर दिया। अश्लील गालियां देते हुए योगेंद्र तोमर, जिलाध्यक्ष से झूमाझटकी करने लगे और उनके साथ आए समर्थक बंदूक लेकर आ गए। इस बीच वहां मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव किया और मामले को शांत कराया। अब मामले की शिकायत दिल्ली और भोपाल तक की जा चुकी है। कांग्रेस के अन्य मंडल अध्यक्षों ने यात्रा प्रभारी को हटाने और इस्तीफे को स्वीकार करने तक की चेतावनी दी है।