सहकारिता समितियों के चुनाव कराने की कांग्रेस ने की मांग, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट

Monday, Mar 24, 2025-04:29 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में सहकारिता संसोधन विधेयक की चर्चा के दौरान सहकारिता समितियों के चुनाव कराने की मांग की। जिसपर सरकार द्वारा चुनाव ना कराने के रवैये को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

नेता प्रतिपक्ष ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सहकारिता समितियों में पिछले 14-15 सालों से चुनाव नहीं हुए हैं और सरकार चुनाव नहीं करवाना चाहती। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से लगता है कि वो प्राथमिक सहकारिता समितियों को पीछे के रास्ते से बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों को देने की तैयारी कर रही है। 

PunjabKesariउमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार हाइकोर्ट के आदेश पर भी चुनाव टाल रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि किसानों को समय पर खाद, बीज और लोन मिले। मगर भाजपा सरकार मनमानी कर रही है और किसानों की आवाज नहीं सुन रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News