बिजली के खंभों के बहाने कांग्रेस पर ऊर्जा मंत्री पर हमला, प्रद्युम्न सिंह तोमर के वादे पर बोला हमला
Sunday, Apr 23, 2023-04:00 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): बीच सड़क पर लगे विद्युत खंभों को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्श किया। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा (congress) ने इसके खिलाफ गदाईपुरा में धरना दिया। ग्वालियर के गदाईपुरा इलाके में बीच सड़क पर लगे विद्युत खंभों के कारण आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा द्वारा यहां कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर धरना दिया
हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं बिजली के खंबे!
सुनील शर्मा का आरोप है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (energy minister pradhuman singh tomar) द्वारा एक ओर क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं तो वही इलाके में बीच सड़क पर खड़े खंभे दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं और आए दिन कोई न कोई राहगीर इनकी चपेट में आकर घायल हो रहा है। बावजूद बिजली कंपनी द्वारा बीच सड़क पर खड़े इन खंभों को हटाने का कार्य नहीं किया जा रहा है। जैसे क्षेत्रवासियों में भी आक्रोश है और इसी कारण उनके आक्रोश को देखते हुए मुझे धरने पर बैठना पड़ा है। जिससे इन खंभों को जल्द से जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए और दुर्घटनाएं रुक सके।