बढ़े बिजली के दाम और अघोषित कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, युवा कांग्रेस ने फूंका शिवराज का पुतला

10/15/2020 4:34:12 PM

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुर में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अघोषित बिजली कटौती, बढ़े हुए बिलों और धरमपुर से कुडरा पहुंच मार्ग न होने की वजह से जमकर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन भी किया। कार्यक्रम में सबसे खास बात यह रही कि कांग्रेसियों को महामहिम के नाम एसडीएम अजयगढ़ को ज्ञापन सौंपना था, लेकिन जब एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं आए तो कांग्रेसियों ने यात्री प्रतीक्षालय पर लगी शिवराज सिंह चौहान की फ़ोटो को ही ज्ञापन सुपुर्द कर दिया।

PunjabKesari, Congress, Protest, increased electricity prices, unannounced Electricity cuts, Panna, Madhya Pradesh

युवा कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है, कि मध्यप्रदेश एवं पन्ना जिला में हो रही अघोषित विद्युत कटौती और मनमाने ढंग से बढ़े हुए बिलों एवं धरमपुर से कुडरा पहुंच मार्ग के को लेकर पन्ना के द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यापक धरना प्रदर्शन किया और यह मांग की गई कि जनता के बढ़े हुए बिलों को कम किया जाए। साथ ही अघोषित एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। इसके साथ ही धरमपुर से कुडरा पहुंच मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए, अगर उनकी यह मांग जल्द पूरी नहीं होती हैं तो आगे युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News