राहुल की हार पर कांग्रेस कार्यकर्ता हारे शर्त, सारे गांव के सामने कटवाएं मूंछ व बाल

5/24/2019 3:28:09 PM

राजगढ़: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की हार के साथ ही उन लोगों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के ख्वाब देख रहे थे। कुछ तो कांग्रेस की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि कई तरह की शर्ते भी लगाई गई। ऐसे ही एक शख्स है राजगढ़ के रहने वाले बापूलाल सेन। जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता से शर्त लगाई थी कि अगर राहुल गांधी हार जाते हैं तो वे अपने बाल व मूंछ कटवा देंगे। शर्त के अनुसार, 24 मई को कांग्रेस की हार के बाद बापूलाल सेन ने सारे गांव के सामने अपनी मूंछ व सिर के बाल कटवा दिए।

PunjabKesari

दरअसल, हराना गांव के निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता बापूलाल सेन ने अपने ही गांव में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता बाबूलाल मंडलोई से शर्त लगाई थी। कांग्रेस के बापूलाल सेन का कहना था कि देश मे राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, वही बाबूलाल मंडलोई देश मे मोदी की सरकार बनने का दावा किया था। 23 मई को मतगणना होने के बाद शर्त में हरने वाला व्यक्ति 24 मई को अपना सिर व मूंछ गांव की सड़क पर सबके सामने मुंडवायेगा। राजगढ़ में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लगी यह अनोखी शर्त लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News