कांग्रेसियों ने शहरभर में लगाया अदाणी के चिराग से निकले भाजपा रूपी जिन्न का पोस्टर!
3/27/2023 2:01:44 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की लोकसभा सदस्यता गई के विरोध में कांग्रेस (congress) ने विरोध करने का अलग तरीका अपनाया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर में अदाणी के चिराग से निकले भाजपा रूपी जिन्न के रीगल पर पोस्टर बनाया है। शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा के बाद, ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए दिए गए 1 महीने के समय को भी दर किनार करते हुए जिस तरह अडाणी मुद्दे (adani case) को उठाने पर प्रधानमंत्री जी की नाराजी के चलते उनकी लोक सभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। इससे साफ जाहिर होता है, भाजपा और मोदी सरकार दोनों राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है।
विपक्षी दलों की JPC की मांग से घबराई मोदी सरकार: कांग्रेस
राहुल गांधी ने सरकार से पूछा था कि अडाणी के पास 20 हजार करोड़ की शेल कंपनियों का पैसा कहा से आया है। सभी विपक्षी दलों की जेपीसी की मांग से घबराई मोदी और भाजपा सरकार ने षड्यंत्र करके राहुल जी को एक 4 साल पुराने मामले में सजा करवाई है! जिसमें उन्होंने देश का पैसा लेकर भागे भगड़ों पर प्रश्न किया था, उसी के कारण उन्हें सजा हुई है। बस इसी के विरोध में आज शहर में रीगल, राजवाड़ा, छावनी में कांग्रेस ने अडाणी को अलादीन बताया पोस्टर के माध्यम से बताया है। जबकि भाजपा को चिराग का जिन्न पोस्टर पर लिखा है कि अडाणी चिराग से निकले जिन्न जो भाजपा सरकार है, उसे कह रहे हैं, जाओ राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दो। भाजपा रूपी जिन्न कहता है,जो हुकुम मेरे आका!
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी