कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

Tuesday, Jan 29, 2019-12:43 PM (IST)

इंदौर: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने के लिए पहुंचे। कुछ ही दिनों पहले विजयवर्गीय के द्वारा प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण नाराज कांग्रेसियों ने सुबह 9:30 बजे एमटीएच कम्पाउंड स्थित क्राइम ब्रांच सेंट्रल कोतवाली में प्रदर्शन किया और फिर नारेबाजी भी की। इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आवेदन भी दिया। 
 

PunjabKesari

बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इस पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया। जिसके जवाब में कांग्रेस ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News