कांग्रेस कमेटी आरटीआई प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर किया जमकर धरना प्रदर्शन
Wednesday, Aug 14, 2024-03:35 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के कई गंभीर मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस कमेटी आरटीआई प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय मिश्रा ने PWD के प्रमुख अभियंता आरके मेहरा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामला टीकमगढ़ का है।
जहां पर 30 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान करके पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पूरी राशि का बंदर बांट कर लिया। संजय मिश्रा ने कहा कि जब इसकी शिकायत की गई तो प्रमुख अभियंता ने यह माना के फर्जी बिलों का भुगतान किया गया है , लेकिन दोषियों पर किसी तरीके की कार्रवाई नहीं की गई। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस पीडब्ल्यूडी मंत्री से भी मुलाकात करने वाली है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने आर के मेहरा समेत तमाम भ्रष्ट अफसर पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई कर विभाग की जांच करने की मांग भी की है।