PCC ऑफिस के बाहर कांग्रेस ने लगाया पोस्टर, 5 साल चलेगी कमलनाथ सरकार
Friday, Jul 26, 2019-04:03 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजनीति में मची हुई हलचल के बीच भोपाल पीसीसी कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पोस्टर पर भाजपा विधायकों के समर्थन के बाद पांच साल चलने का दावा किया गया है। यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और कई कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया है। फिलहाल किसी भी कांग्रेस नेता ने इस पोस्टर को लेकर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दरअसल, बीजेपी से कांग्रेस में दो विधायकों की घर वापसी से कांग्रेस में खुशी की लहर है। इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अति उत्साह भी नज़र आ रहा है इसका अंदाजा इस पोस्टर से बखूबी लगाया जा सकता है। यह पोस्टर कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाया है। पोस्टर में लिखा है ‘’ सदन में फ़्लोर टेस्ट में दो भाजपा के विधायक के समर्थन प्राप्त कर ये साबित कर दिया कि मध्य प्रदेश में जन हितेशी कमलनाथ सरकार चलेगी ‘’। इस पोस्टर में राहुल प्रियंका और मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस नेताओं का फोटो भी लगा हुआ है।