इंदौर सांसद को कफन भेंट करने पहुंचे कांग्रेसी, कहा- इनकी वजह से गई 36 लोगों की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Saturday, Apr 01, 2023-03:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मंदिर हादसे में 36 लोगों की मौत को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। जहां एक ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर ली हैं। वही युवक कांग्रेस द्वारा आज इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ प्रदर्शन कर कफन भेंट करने पहुंचे। कई युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया।
दरसअल दो दिन पहले हुए स्नेह ननगर के पटेल नगर में बावड़ी धसने के कारण 36 लोगों की मौत को लेकर आज युवा कांग्रेस द्वारा इंदौर सांसद शंकर लालवानी पर आरोप लगाया कि संसद की मिली भगत से अवैध निर्माण किया जा रहा था और जब भी क्षेत्र के रहवासी निगम को शिकायत करते थे।
उसी दौरान सांसद द्वारा कार्यवाही रुकवा दी जाती थी। इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सांसद शंकर लालवानी के सरकारी निवास के बाहर प्रदर्शन कर कफन भेंट करने की कोशिश के दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 2 दिन पूर्व मंदिर हादसे में जिन 36 लोगों की जान गई है। उसके जिम्मेदार बहुत हद तक इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी हैं। क्योंकि इस मंदिर निर्माण में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी शामिल है। इस प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।