कुरजा खदान की छत गिरने से ठेका कर्मचारी की मौत, मैनेजमेंट ने परिजनों को हादसे की सूचना देरी से दी
11/17/2022 3:38:06 PM

मनेंद्रगढ़ (सुरजीत रैना): मनेंद्रगढ़ में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के कुरजा कोयला खदान में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र सिंह एक हादसे का शिकार हो गए जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक नरेंद्र सिंह जेएमएस कंपनी के ठेका कर्मचारी के रूप में काम करता था। वहीं आज लगभग साढ़े दस बजे कुरजा माईंस में काम के दौरान उसके ऊपर खदान की छत गिर गई, जिससे नरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों नें नरेंद्र सिंह को मनेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में सबसे बड़ी लापरवाही यह खुल कर सामने आ रही है कि यह हादसा सुबह साढे दस बजे हुआ जबकि घायल नरेंद्र सिंह की मौत लगभग 12 बजे हो गई। इसके बाद भी इसकी जानकारी उसके घर वालों को देना ना तो कालरी मैनेजमेंट, और ना ही ठेका कंपनी ने उचित समझी। वही मृतक के पिता की मानें तो उनका कहना है कि हम लोगों को इसकी जानकारी लगभग ढाई बजे दिया गया। वहीं इस मामले में जेएमएस कंपनी के सब कांट्रेक्टर परमानंद से बात की गई तो उनका कहना है कि मृतक हमारे ही कंपनी का ठेका कर्मचारी था, जिसकी हादसे में मौत हो गई है।
वहीं इनका कहना है कि कंपनी द्वारा नियम के आधार पर मृतक के परिजनों को पंद्रह दिन के भीतर 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। सबसे बड़ी विडंबना यह है कि आखिरकार कोल माईंस में होने वाली इस तरह की दुर्घटनाओं के पीछे जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही कब की जाएगी ?
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

'वन नेशन वन इलेक्शन' कमेटी की आज होगी पहली बैठक, इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा