इंदौर की मस्जिद पर लगा ‘गजवा-ए-हिंद’ के पोस्टर पर मचा विवाद, एकलव्य गौड़ ने पुलिस से कार्रवाई की मांग

Monday, Nov 04, 2024-05:00 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की विधानसभा क्रमांक 4 में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। घर के बाहर पटाखा फोड़ने की बात पर हुए विवाद के बाद अब मस्जिद पर लगा पोस्टर विवाद की वजह बन गया है। हिंदू संगठन ने इस मामले में पुलिस को शिकायत करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

इंदौर के छत्रीपुरा इलाके के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद के ऊपर लगे पोस्टर को लेकर इंदौर में बवाल शुरू हो गया है। ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे पोस्टर को लेकर हिंद रक्षक संगठन ने इस पर कड़ी आपत्ति लेते हुए पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले दीपावली के अगले दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पटाखा चलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ था।विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक संगठन के संयोजक एकलव्य सिंह गौड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर मस्जिद पर लगा पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि इंदौर के कागदीपुरा क्षेत्र में एक मस्जिद पर लगाया गया 'गजवा-ए-हिंद' के आतंक को दर्शाता यह पोस्टर प्रशासन की शांति व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है। प्रशासन से निवेदन है तत्काल संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करें।

PunjabKesari

हालांकि, एकलव्य सिंह गौड़ की आपत्ति के बाद मुस्लिम समुदाय ने कल शाम को ही पोस्टर हटा दिया था। वही पुलिस ने भी इस इलाके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माकूल बंदोबस्त किए हुए है, फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। वही बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद के नेता संतोष मिश्र ने छत्रीपुरा पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घर के बाहर फटाके फोड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News