पड़ोसी की बिल्ली कभी दूध पी जाती तो कभी चूजे खा जाती, डंडे से मारा तो बढ़ा विवाद, थाने पहुंचा मामला

Saturday, Dec 24, 2022-01:35 PM (IST)

भिंड(योगेंद्र भदौरिया): भिंड जिले में बिल्ली के दूध पीने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से जमकर मारपीट कर दी। इस मारपीट में एक परिवार में पति-पत्नी और उसकी बेटी सहित तीन घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

दरअसल रौन थाने के मछंड चौकी क्षेत्र के वार्ड 11 में रहने वाले रामनरेश दोहरे के घर आए दिन पड़ोसी मुबारक और शाहिद खान की बिल्ली से पिछले छह माह से परेशान चल रहे थे। पड़ोसी की बिल्ली उनके घर कभी मुर्गी के बच्चे खा जाती थी तो कभी उनका दूध पी जाती थी। बीते रोज बिल्ली को दूध पीते हुए रामनरेश ने डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गई। इसी बात को लेकर मुबारक और शाहिद खान, रामनरेश के साथ झगड़ गए। दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ, इसके बाद मारपीट शुरू हुई।

PunjabKesari

इस घटना में मुबारक और शाहिद खान ने रामनरेश, उसकी पत्नी बिटोली बाई और 18 साल की बेटी पूजा को पीट दिया। फरियादी पक्ष ने पुलिस थाने पहुंचकर शाहिद मुबारक आरिफ और समीर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में शिकायत की है। मारपीट की घटना में रामनरेश को गंभीर चोटे आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। रौन थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है। हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खर फुसे का कहना है कि यह विवाद एक बिल्ली के कारण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News