इंदौर में फूटा कोरोना बम, आंकड़ा 650 के करीब पहुंचा

3/31/2021 11:11:12 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना काल में कोरोना हॉटस्पॉट रहे इंदौर शहर में एक बार फिर से हालात बिगड़ने लगे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 650 के करीब पहुंच गया। लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ ने एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है।

PunjabKesari

30 मार्च की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में 643 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4363 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3084 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 3689 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या 69671 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 31 है। आज दिनांक तक कुल 960 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3973 हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News