प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, अब एक और BJP विधायक कोरोना पॉजिटिव
Saturday, Sep 05, 2020-06:54 PM (IST)

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): मध्यप्रदेश मे कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आम आदमी के साथ साथ अब तमाम नेता भी कोरोना पॉजिटिव आते जा रहे हैं। इसी कड़ी में सिवनी जिले के केवलारी से बीजेपी विधायक राकेश पाल सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
दरअसल बीते सप्ताह सिवनी जिले में भारी बारिश हुई, जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित केवलारी विधानसभा के गांव थे। भारी बारिश के चलते कई लोग घर से बेघर हुए, साथ ही पशुधन और खेती में भी काफी नुकसान हुआ। इस दौरान विधायक राकेश पाल सिंह ने प्रभावित क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क किया और भ्रमण के बाद जैसे ही वह अपने निवास स्थान में वापस आए तो उन्हें वायरल बुखार हो गया। इसी बीच जब उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने अपने संपर्क में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से अपनी जांच करवा कर घर में ही रहने का आग्रह किया है।