इंदौर के लिए चुनौती बनता कोरोना, 22 नए मामले, कुल 235 मरीज, 23 की मौत

Friday, Apr 10, 2020-10:43 AM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में कोरोना का बढ़ता कहर प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में 22 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही शहर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है। ताजा मामलों में कुल 260 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे जिनमें से 22 लोंगो पॉजिटिव पाया गया। वहीं गुरुवार शाम होते होते शहर में 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई वहीं एक और मरीज ने दम तोड़ दिया। एक ही दिन में दो मौतें होने आने वाले समय में खतरे की घंटी साबित हो सकता है। हालांकि प्रशासन मुस्तैदी से कर रहा है लेकिन बावजूद इसके हालात बिगड़ रहे है।

PunjabKesari

इससे पहले गुरुवार सुबह एक डॉक्टर ने कोरोना की वजह से दम तोड़ा था। यह देश का संभत पहला मामला था जब एक प्रायवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इंदौर में गुरुवार को दूसरी मौत साउथ तोड़ा निवासी मोहम्मद अकरम की अरविंदो अस्पताल में हुई है। वह 44 वर्ष का था और दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या पहुची 23 हो गई है। वहीं शहर में अब तक कोरोना के 213 मामले सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News