इंदौर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक ही दिन में 919 पॉजिटिव केस आए सामने, 5 ने तोड़ा दम

4/11/2021 11:09:57 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वही मृत्यु दर भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक ही दिन में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा सरकारी रिकॉर्ड हिसाब से 1000 के करीब आ गया है, वहीं एक ही दिन में 919 पॉजिटिव मरीज सामने आ गए।

PunjabKesari

 9 अप्रैल 2021 इंदौर कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, जांच के लिए भेजे गए 986831 सैंपल में से 919 पॉजिटिव और 5314 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके साथ ही इंदौर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 78511 हो गया है। वहीं शनिवार को 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जिसके साथ मृतकों की संख्या भी बढ़कर 999 हो गई है।

PunjabKesari

आज से शुरु टीका उत्सव
कोविड 19 की रोकथाम को लेकर आज से इंदौर में टीकाकरण महोत्सव शुरु हो रहा है। इसके लिए इंदौर नगर निगम की डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी में टीकाकरण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण महोत्सव को लेकर शहर की अलग अलग कॉलोनियों में सेंटर बनाए गए हैं। इसमें 45 वर्ष की अधिक उम्र के लोंगो का ज्यादा से ज्यादा कोरोना वायरस को लेकर टीकाकरण करने की पहल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News