गौ रक्षा के लिए राज्य सरकार की नई पहल, आमजन गाय को ले सकेंगे गोद

Tuesday, Sep 10, 2019-12:01 PM (IST)

भोपाल: कमलनाथ सरकार गायों के लिए एक नई योजना बनाने जा रही है। सरकार ऐसी सुविधा मुहैया कराने जा रही है ताकि लोग घर बैठे गौसेवा कर सकें। लोग तीन लाख रुपए में गाय को  गोद ले सकेंगे। गोद लेने वाले की तरफ से ही गाय के खान-पान और रहन-सहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सरकार ने एक एप लॉच की है जिसमें गाय के साथ गोद लेने वाले की तस्वीर भी सरकार की वेबसाइट पर रहेगी।

PunjabKesari

इससे पहले सरकार ने 1000 हजार हाईटैक गौशालाएं खोलने के लिए देश के नामचीन उद्योगपतियों से चर्चा कर चुकी है। जबकि सीएम कमल नाथ की पहल पर बिड़ला उद्योग समूह के कुमार मंगलम बिड़ला ने प्रदेश में सौ हाई टेक गौ-शाला बनाने में मदद की सहमति दी है। 

PunjabKesari

ये होगी शुल्क राशि
इस योजना के तहत केवल स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि एनआरआई भी गाय को गोद ले सकेंगे। जबकि 15 दिन से लेकर आजीवन गाय गोद लेने की योजना तहत एक अच्‍छी खासी धन राशि खर्च करनी पड़ेगी। आजीवन गोद के लिए 3 लाख, एक साल के लिए 21 हजार रुपए, एक महीने के लिए 2100 रुपए और 15 दिनों के लिए 1100 रुपए देने होंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News