खुद को आग लगाने वाले माकपा नेता की मौत, जेब में मिले थे CAA विरोधी पर्चे
Monday, Jan 27, 2020-12:49 PM (IST)

इंदौर: इंदौर में शुक्रवार को गीता भवन के सामने खुद को आग लगाने वाले माकपा नेता रमेश प्रजापति की मौत हो गई है। उनका इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा था वे 90 प्रतिशत जल चुके थे। उनकी जेब से एनआरसी और सीएए विरोधी पर्चे भी मिले थे। हालांकि उन्होंने आग क्यों लगाई थी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं उनके बेटे ने घटना की जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को शाम सात बजे 75 वर्षीय रमेश प्रजापति ने गीता भवन चौराहा स्थित एक ऑटोमोबाइल्स शोरूम के खुद पर मिट्टी की तेल डालकर लगा ली थी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पास ही रहने वाले डीएसपी सुनील तालान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद तुकोगंज थाने के बीट जवान घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की मदद से प्रजापति की आग बुझाकर एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां बर्न यूनिट में इलाज के दौरान रविवार रात उनकी मौत हो गई।