कटनी में माता के पंडाल में क्रिकेट का जोश: भारत की जीत पर भक्तों ने जमकर मनाया जश्न!
Monday, Sep 29, 2025-11:24 PM (IST)

कटनी। (संजीव वर्मा): शारदेय नवरात्र पर कटनी पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ है। जगह-जगह माता के भक्त उनकी प्रतिमा स्थापित कर उपासना कर रहे हैं। कहीं देवी जागरण, तो कहीं गरबा, तो कहीं भंडारा-प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
शहर के हृदय स्थल में बिराजी जगत जननी माता दुर्गा की प्रतिमा वाले पंडाल में रविवार की रात अनोखा नजारा देखने को मिला। यहाँ आयोजकों ने पंडाल में माता की प्रतिमा स्थापित कर देवी जागरण का आयोजन किया, और साथ ही भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच के लिए बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण भी किया गया।
पहले भक्त माता के भजनों में झूम रहे थे, लेकिन जैसे ही मैच अपने शबाब पर पहुंचा, पूरा माहौल बदल गया। देवी गीत गायक, आयोजक, भक्त और सुरक्षा में लगी पुलिस सभी का ध्यान मैच पर टिका रहा। हर बॉल पर सभी की सांसे थम जाती थीं। वहीं, देवी गीत गायक लोगों के उत्साह को बढ़ाते हुए जीत की कामना कर रहे थे।
जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को हराया, पूरा माहौल बदल गया। पंडाल में मौजूद माता के भक्त झूम उठे और "भारत माता की जय" के नारे लगाने लगे। जीत का जश्न काफी देर तक मनाया गया।